Friday, March 02, 2018

अमर होलिका

रंगों के उल्लास में भरपूर
जीवन रंग तुम संजो गई
इस बार भी अपनी देह जलाकर
होलिका तुम अमर हो गई

सूना है तुम्हारी गोद में
एक नन्हा बालक प्रहलाद भी था
ब्रह्म वरदान चाहे था तुमको
वह बस नन्हीं जान ही था
अपने अहं में चूर होकर
तुम कैसे यह कहानी गढ़ गई
जिंदा तो शायद प्रहलाद रहा था
फिर अमर तुम कैसे हो गई



जले कितने ही नीरव,माल्या
इन पुतलों  क्या जाता है
वजूद मानव खुद को रहा
त्यौहार हर वर्ष ही आता है
इन अनेकों रंगो से भरपूर
विषय जीवन उल्लास का है
अब कितने प्रहलाद होंगे
चाहत मानवता की प्यास का है

मानव मिटते हैं कितने ही
बात मानव पर आस की है
पुतले होते हैं कितने ही
बात वापस उनमें जान की है
अगले साल भी होलिका जलाओ
प्रहलाद बन आग में कूदना होगा
चिंगारी कितनी बड़ी बनेगी
यह तुम पर ही निर्भर करेगा

तंत्र में तुम खोट डालकर
नीरव ना तुम उपजा देना
होलिका तो जलेगी ही
अमर तुम ना बना देना 

No comments:

Post a Comment