कौन है सूत्रधार यहां का
एक प्रश्न है मेरा उससे
जिसके तुम गुणगान करते हो
एक दिन मिलाना मुझसे
असत्य कहो मगर सच है काला
भड़केगी जब क्रोध की ज्वाला
कहा की जल्दी थी तुमको
तुमने कैसा इंसान रच डाला
अोत प्रोत स्वयं के अंदर
चला रहा नित्य नव दंगल
क्या पाने कि चाह है इसकी
किस दिशा में राह है इसकी
कठपुतला है मिट्टी का
स्मृति स्वयं की जानता है
कर्म अपने नित्य भूलकर
अहम निश्चय ही पालता है
स्मृति नित्य करता जन को
भ्रमित कुबुद्ध माया में
छिपी भीतर है उसके जो
सफल संसार जीत की चाह में
खोता स्वयं का साया है
विस्मृत करती लीला यह
क्या यह भी तेरी माया है
छाया को स्वयं मानकर
कुरूपित करता इस मानव देन को
क्या स्मृति मिट्टी पालेगी
मिट जाएगा स्वयं स्वरूप वह
कैसा इंसान बनाया तूमने
कैसी इसमें सिलावट की
क्या तुम्हारी बनाई मिट्टी में भी
कहीं और की मिलावट थी
मानकर भूल मानव गलती को
अमानव तत्व जो पाए थे
चतुर्थ लोक भी व्याप्त है कहीं
जहां से यह आए थे
भूल को अपनी पाट मनुष्य
स्वयं राह वह ढूंढ रहा
सत्य सम्मुख पाकर भी वह
अपनी आंखे मूद रहा
तेरी धरती , तेरा अंबर
हमको छमा है चाहिए
कल्याण करने मानव जात का
स्वयं धरती पर आयिए
तुम्हारे इस अवतरण को
चारों दिशाएं झांक रही
नश्वरता ही खत्म करो
मानव संस्कृति मांग रही
भयभीत है स्वयं के ही
आविष्कारों से अपने अपार
स्वयं ही सभ्यता खो बैठेगा वरना
शांत न हुआ अगर इस बार
No comments:
Post a Comment