The words of deep emotion are here.

Saturday, June 09, 2018

फल वाला

मुख्य सड़क के किनारे
एक चौपहिया 
बड़ी शांत अवस्था में
प्रतीक्षा कर रहा था
वह लाखों,करोड़ों वाला नहीं
बल्कि फलों के
एक ठेले वाला

किसी की तड़पन बांधे
दुखों को संभाले
पानी छिडकता
फलों वाला था
उसके नीचे कुछ बेकार पड़े
ना बेचने योग्य
फलों को फेंका था
जिसको बड़ी देर से
एक सुस्त बच्चा
निहारता,देखे जाता
थोड़ी देर में चुप चाप 
वह वहां पर आया
गिरे फलों को उठाया
और चला गया


Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Indiblogger