The words of deep emotion are here.

पंखे में धूल

Poetry comes from the highest happiness or the deepest sorrow. - A.P.J.ABDUL KALAM

अंधेरी कोठरी

Poetry is when an emotion has found it's thought and the thought has foud words. - ROBERT FROST

लोरी

The poet is a liar whoalways speaks truth. - JEAN COCTEAU

डाकिया

Poetry should be great and unobtrusive, a thing which enters into ones soul, and does not startle it or amaze it with itself, but with its subject. - JHON KEATS

कतरा : कागज का

And when all the wars are over, a beautiful butterfly will still be beautiful. - RUSKIN BOND

Monday, October 30, 2017

पलायन १

जन्मभूमि के लिए
दुखद,अत्यधिक दुखद
दिन था वह
जब उसकी ही संतानें
उसको छोड़कर जा रही थी
शायद इस उम्मीद में


कि कोई बेहतर
और बेहतर
कर्मभूमि मिले
मगर वह जहां का रहे थे
वहां इंसान जैसा कुछ न था
रहना ऐसा जैसे
माचिस के डिब्बे में
तीलियां समेटी हो
और बस
एक चिंगारी काफी है
उनको तबाह करने के लिए
Share:

Tuesday, October 03, 2017

पेट को दोष

जिंदगी के इस धूमिल होते सफर में
एक शाम
खयाल आता है 
उन लोगो का
जो सूरज डूबने के बाद भी
नहीं थमते हैं
खयाल कम और सवाल ज्यादा
न जाने किससे
जो इस प्रशासन को चला रहा है
या फिर उससे
जो इस दुनिया को
चला रहा है
उन जिंदगियों के लिए
जो केवल पेट के खातिर नहीं थमती
बड़ी ही नश्वर चीज है यह पेट
जो केवल
अपने खातिर
किसी की जिंदगी तक नहीं बख्शता
सारी मार काट
केवल उसी के खातिर
सोचा भी नहीं  जा सकता
कोई इतना निर्मम कैसे हो सकता है
क्या इतनी सी दया
या थोड़ी करुणा
इसको भी दे दी होती
तो शायद
न ही आज इतनी बहसें होती
न इतने दोष मडे जाते
और न ही न्याय की जरूरत होती
और न ही इतनी
बेरहम मौते होती 
Share:

Indiblogger