The words of deep emotion are here.

पंखे में धूल

Poetry comes from the highest happiness or the deepest sorrow. - A.P.J.ABDUL KALAM

Sunday, December 31, 2017

नई डगर

जो पाने की ख्वाहिश थी उस पथ पर चलते जाना तुम हो अगर अंधेरा बहुत नया सवेरा बन जाना तुम डगर अगर मुश्किल हो बहुत आसान बनाते जाना तुम राह भटक गए हो अगर एक नई राह बनाते जाना तुम कांटे मिले अगर राहों में कुछ कम करते जाना तुम मुश्किल लगे यह भी अगर कुछ फूल ही बोते जाना तुम हार जीत तो मोड़ हैं राह के सजग कदम बढ़ाना तुम आंधियां अगर कदम रोकेंगी उसको चीरकर जाना तुम साथी मिले खुशकिस्मत अगर नए अनुभव लेते जाना तुम इंसान ना मिले...
Share:

Thursday, December 28, 2017

पलायन २

जन्मभूमि आज भी पलकें बिछाए बैठी है अपनी संतानों के इंतजार में जो बरसों पहले अपनी जन्मभूमि को छोड़ चुके थे वह उनके लिए मात्र एक जगह थी मगर जन्मभूमि के लिए वह हमेशा उसकी संतान थे जो उनको हमेशा अपने आंगन में हंसता खेलता देखना चाहती थी मगर वह भी न जाने किस बंधन में बंधे थे जो इतनी समस्या के बावजूद भी वापस आने को तैयार न थे एक वही दिन था जब जन्मभूमि की आंखे  नम थी उसके बाद,उसको भी मुर्दों की भांति आदत पड़ चुकी...
Share:

Wednesday, December 27, 2017

The Supreme

Astonishing an astonishing question that arises  at least once in mind of every person that  who created us the God........,ohhh..! But more than this much surprising is that we created God very confusing trying to find truth But  the creation is by hope,beliefs,trust or any other reason which keep us happy keep us calm cools our mind that power of faith keep the uneasy struggle very easy these all...
Share:

तांडव

धड़कने खौफ खाकर रुक जाती फिर भी फौजें तेरी वापस न आती शायद मुसर्रफ हारने तेरी फौजें आती सदा हारकर ही वीरों से फौजें हैं तेरी जाती यह कृति नहीं दीप्त स्वप्न है बोलता मुझे तेरा भविष्य दिखता है सूली पर झूलता क्यों तू उत्तरोत्तर सीमा है लांघता तांडव को  क्यों अब तू पुकारता लाश्य और तांडव दोनों हमने भी किए हैं शायद तू यह सत्य नहीं जानता है अभी तू भारतवासियों को नहीं पहचानता है केवल सीमा लांघना ही तू जानता है अपना...
Share:

Friday, December 22, 2017

Unborn love

Again today  that feeling came in my heart that was alike to an older one but this time It has created the realisation  of those  who always loving to me but I ignored only because of that negative thought I have ever listened only your own betrays but I forget they are only in this whole universe who can understand me who are always with me the time has passed and I too going to be passed from here I always...
Share:

Thursday, December 14, 2017

बिछड़ी यादें

इन भटकती सी राहों में कुछ झिलमिल से चेहरे  याद आते हैं जो शायद कभी हमारे जीवन का  हिस्सा रहे हों मगर उनसे जुड़ी यादें  न झिलमिलाती हैं न डगमगाती हैं वह बस हमारे जेहन में एक सुनहरे पल के रूप में समाई होती हैं जो कभी हंसा देती हैं और कभी रुला देती हैं याद कराने की कोशिश करती हैं उन कुछ और यादों को जो अब याद नहीं आ पाती हैं शायद जिनकी उम्र थोड़ा कम थी जो अभी भी सभी के दिलों में हैं मगर थोड़ा जोर देने की जरूरत...
Share:

Tuesday, December 12, 2017

छोटा बच्चा कोरा कागद होता है

छोटा बच्चा कोरा कागद होता है जैसा चाहो लिखा जा सकता है सभ्य चाहो लिखा जा सकता है असभ्य चाहो लिखा जा सकता है सपूत चाहो मिल सकता है कपूत चाहो मिल सकता है सर्वोत्तम चाहो मिल सकता है छोटा बच्चा कोरा कागद होता है जैसा चाहो लिखा जा सकता है लिखने वाला भी कातर हो ऐसा भी हो सकता है पर वह भी साहस लिखे  ऐसा भी हो सकता है सर्वोत्तम चाहो मिल सकता है तो क्यों नहीं अब इंसान है जागता ऐसा भी हो सकता है                     ...
Share:

Indiblogger