The words of deep emotion are here.

Monday, January 06, 2020

गरीबी

गरीबी की मार 
नहीं छोड़ती पीछा
पहाड़ो के किसान
अपनी जमीन बेच
अमीर हुए
दो बरस के लिए,
जिस पर एक
हवेली बनी
दिल्ली का सेठ
एक महीना
छुट्टी पर आया
फिर चला गया, 
अब वह किसान
हवेली के गेट पर
पहरा देता है
जिसके नीचे दफ़न हुआ
पसीना,
उसे सोने नहीं देता
क्या करें,
गरीबी पीछा नही छोड़ती

Share:

0 comments:

Post a Comment

Indiblogger