The words of deep emotion are here.

पंखे में धूल

Poetry comes from the highest happiness or the deepest sorrow. - A.P.J.ABDUL KALAM

Wednesday, November 22, 2017

अफ़वाह

कल शाम एक अफवाह फैली उस दवानल के आग सी जैसे कोई तूफा आ चला हो या आसमान से बिजली आ गिरी हो सभी को इसकी भनक लगी मगर आवाज ना सुनाई दी उसी को ढूंढते हुए सब चौराहे में बनी मूर्ति के पास चौड़ी निगाह और बड़े कान लिए उसी पुरानी जगह आ  पहुंचे और देखते ही देखते एक भीड़ जमा हो गई कोई सकते में ही आया ...
Share:

Sunday, November 12, 2017

हिस्सा एक खेल का

आओ तुम्हें किस्सा बताऊं उस समय के कांड का जो खुरापाती रहा होगा रचनाकार इस ब्रह्मांड का जब धरा देख आकाश को सूना सूना कुछ लगा होगा तभी उसने भी खेल नया खेलने को सोचा होगा आओ धारा तुम सहयोग करो चारों तरफ फैले इस जल का जिससे मिलकर खड़ा हो सके एक शानदार नमूना कल का तभी पवन,अनल ने मिलकर आकाश का सहयोग किया होगा ...
Share:

Indiblogger