जो पाने की ख्वाहिश थी
उस पथ पर चलते जाना तुम
हो अगर अंधेरा बहुत
नया सवेरा बन जाना तुम
डगर अगर मुश्किल हो बहुत
आसान बनाते जाना तुम
राह भटक गए हो अगर
एक नई राह बनाते जाना तुम
कांटे मिले अगर राहों में
कुछ कम करते जाना तुम
मुश्किल लगे यह भी अगर
हार जीत तो मोड़ हैं राह के
सजग कदम बढ़ाना तुम
आंधियां अगर कदम रोकेंगी
उसको चीरकर जाना तुम
साथी मिले खुशकिस्मत अगर
नए अनुभव लेते जाना तुम
इंसान ना मिले भले अगर
प्यार बांटते जाना तुम
साथी अगर ना मिले राहों में
अकेले चलते जाना तुम
फिर भी मुश्किल डगर अगर हो
हमे याद कर लेना तुम
अंधियारों में दिए जलाना
खुशियां बांटते जाना तुम
भटकों को राहें दिखाना
नई किरण सी बन जाना तुम
खुशियां मिलते रहेंगी बहुत
कदम बड़ाए जाना तुम
सफलता निश्चित कदम चूमेगी
होंसला बनाए रखना तुम
तुम भी यहां के राही हो
जमाने को जरूर बतलाना तुम
सुंदर,सुशोभित रहे हमेशा
ऐसा इतिहास लिख जाना तुम
0 comments:
Post a Comment