The words of deep emotion are here.

Wednesday, June 13, 2018

अंधेरी कोठरी

छोटे रोशनदानों से
चांद की रोशनी
अंधकार भरी कोठरी में
कुछ लोगों से छिपकर
कुछ वीरों से मिलने
चली आती थी

जहां पीने के नाम पर
एक मटका,
सोने के नाम पर
एक कंबल,
बड़े ही संहर्स पर मिले 
जहां एक समय
क्रांतियों ने जन्म लिया
देश की नीतियां बनी
वहां समय समय पर
कुछ बहादुर लोग
खुशी खुशी आते
और सुनहरे चांद से
संदेशा बयां करते
वह चारदीवारी
आज भी वैसी ही है
फर्क इतना है
आज का चांद 
उनसे बातें नहीं करता
कुछ छोटे चोर,लुटेरे,जेबकतरे
आज भी
वहां पहुंच जाते हैं
मगर जिनके लिए
असल में वह बने थे
वह देश छोड़कर भाग जाते हैं।
Share:

1 comments:

Indiblogger