आज आंखों से दोबारा
आंसू छलके
जब अकेली चलती राहों ने
अपनेपन का एहसास कराया
एक बात इसमें
बड़ी गौर करने वाली थी
उन राहों में
केवल एक मैं ही अकेला न था
सब अपनी राह में
अजनबी मुसाफिर की भांति
जा रहे थे न जाने
कहां की जल्दी और
जिंदगी की उलझन ने
उन्हें अंधा बना दिया
वह अपनो को
पहचानने तक को तैयार न थे
और उनके परिवार
दो चार से बड़े न थे
उन चारों पर जो
छत्रछाया होनी थी
वह किसी वृद्धआश्रम में
अपने दिन काट रही थी
या किसी
मझौले से गांव में
अपनों का इंतजार कर रही थी
सब के पास
केवल एक ही बहाना
सबने कुछ न कुछ
खोया है
मगर जिसको वह
खोया कह रहे थे
वह असल में
एक मोती का पत्थर था
जिसको अनजाने में सब
जुगनू समझ बैठे थे।
0 comments:
Post a Comment