The words of deep emotion are here.

Friday, December 28, 2018

अनजान रास्ते

किस्सा-१

देखो कैसे
बिछड़े, भटके
वह अनजाने, रास्ते
कैसे मिल जाते हैं
कौन जाने कहां शुरू
जाने कैसा सफर किया
मगर एक दूजे को पाते ही
देखो कैसे
चीनी और पानी के जैसे
घुलमिलकर एक साथ हो जाते
वह अनजान, रास्ते

किस्सा-२

उस बिंदु तक
एक साथ ही आए
मानो जैसे एक ही जीवन
एक ही आत्मा
साथ खेलना
खाना साथ
सोना और जागना भी साथ
फिर उस बिंदु पर आकर
जड़ और तने हों जैसे
बिछुड़ गए
जैसे कभी मिले ही ना हो
वह अनजान, रास्ते

किस्सा-३

उस एक बिंदु पर,
आकर कुछ मिलते
आकर कुछ बिछड़ते
फिर मिलने का सुख
बिछड़ने का दुख
हमारे मन में क्यों समाता
यह जीवन है,
यहां कुछ मिलेंगे, कुछ बिछड़ेंगे
और फिर कुछ मिलेंगे
यही जीवन को
उल्लास बनाते
हमारे जीवन के
अनजान रास्ते

Share:

2 comments:

Indiblogger